
उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial) के शेयर में आज करीब 3% की मजबूती आयी है।
कंपनी ने स्टॉक ऑप्शनों के कन्वर्जन पर 10 रुपये मूल कीमत के 1,40,297 इक्विटी शेयर आवंटित किये, जिसका सकारात्मक असर इसके शेयर भाव पर पड़ा।
बीएसई में उज्जीवन फाइनेंशियल का शेयर 390.70 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 394.70 पर खुला। 407.00 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 11.55 रुपये या 2.96% की मजबूती के साथ 402.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)
Add comment