रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification) को लोक उद्यम स्थायी सम्मेलन में 2 अवॉर्ड मिले हैं।
कंपनी को सार्वजनिक क्षेत्र के प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्कोप एक्सलेंस अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ प्रबंध बैंक के लिए स्कोप मेरिटोरिअस अवार्ड मिला है।
बीएसई में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का शेयर 207.00 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 206.90 पर खुला। 209.80 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.20 रुपये या 0.10% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 206.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)
Add comment