रिलायंस पावर (Reliance Power) के चौथी तिमाही लाभ में सालाना आधार पर 250.77% की वृद्धि हुई है।
कंपनी का तिमाही लाभ 61.55 करोड़ रुपये से बढ़ कर 215.90 करोड़ रुपये और वार्षिक मुनाफा 895.45 करोड़ रुपये से 23.30% अधिक 1,104.16 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर रिलायंस पावर की चौथी तिमाही की आमदनी 2,548.94 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,596.50 करोड़ रुपये और वार्षिक आय 10,621.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 10,891.68 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में रिलायंस पावर का शेयर गुरुवार को 0.65 रुपये या 1.35% की कमजोरी के साथ 47.35 रुपये पर बंद हुआ। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 56.45 रुपये और निचला स्तर 38.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अप्रैल 2017)
Add comment