
वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) के मुनाफे में 87.61% की वृद्धि हुई।
कंपनी का मुनाफा 759.63 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,425.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी सालाना आमदनी 26,216.61 करोड़ रुपये से घट कर 24,666.46 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं दूसरी ओर, वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी की आमदनी 6,098.45 करोड़ रुपये के मुकाबले 5,249.65 करोड़ रुपये रही, जबकि 327.41 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में इस बार 40.94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
बीएसई में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 556.50 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 3.75 रुपये या 0.67% की बढ़त के साथ 560.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2017)
Add comment