
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने इंडसफोरेक्स.कॉम नामक पोर्टल शुरू किया है।
इसके जरियो भारतीय उपभोक्ता विदेशी मुद्रा से संबंधित सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। इसके माध्यम से मल्टी-करेंसी फोरेन एक्सचेंज कार्ड खरीदा जा सकता है और उसे 8 अलग-अलग मुद्राओं में पुनः लोड किया जा सकता है।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,435.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 1,435.00 रुपये पर खुला। करीब 10.55 बजे बैंक के शेयर में 1.95 रुपये या 0.14% की हल्की मजबूती के साथ 1,437.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2017)
Add comment