वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) के शुद्ध मुनाफे और आमदनी में वृद्धि हुई।
वीएसटी इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 153.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 167.21 करोड़ रुपये और आमदनी 878.93 करोड़ रुपये से बढ़ कर 948.18 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार कंपनी का मुनाफा 9.20% और कुल आमदनी 7.87% बढ़ी।
बीएसई में वीएसटी इंडस्ट्रीज का शेयर 3,102.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 3,095.20 रुपये पर खुला है। करीब 11.05 बजे कंपनी के शेयर में 97.10 रुपये या 3.13% की कमजोरी के साथ 3,005.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2017)
Add comment