वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के मुनाफे में 21.15% और आमदनी में 22.35% की वृद्धि हुई।
कंपनी का लाभ 620.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 751.61 करोड़ रुपये और आमदनी 4,120.16 करोड़ रुपये की तुलना में 5,041.31 करोड़ रुपये रही। वहीं वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 2,286.45 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी को 25.42% अधिक 2,867.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,431.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,440.00 रुपये पर खुला। कारोबार के आखरी समय में बैंक के शेयर में 8.50 रुपये या 0.59% की गिरावट के साथ 1,423.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2017)
Add comment