
सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) ने अपनी एक नयी सहायक कंपनी सैटिन हाउसिंग फाइनेंस शुरू की है।
सैटिन क्रेडिटकेयर ने इसे अपना हाउसिंग फाइनेंस व्यापार चलाने के लिए शुरू किया है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 342.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 344.65 रुपये पर खुला और 376.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 25.65 रुपये या 7.50% की मजबूती के साथ 367.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2017)
Add comment