अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) ने तिमाही व सालाना वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 726.09 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 11.29% अधिक 818.56 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय 7,841.05 करोड़ रुपये से 4.12% बढ़ कर 7424.08 करोड़ रुपये रही। वहीं का वार्षिक लाभ 2,479.62 करोड़ रुपये से 9.43% अधिक 2,713.51 करोड़ रुपये और आमदनी 28,855.39 करोड़ रुपये से 1.52% बढ़ कर 29,294.05 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3,968.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 3,978.30 रुपये पर खुला। करीब पौने 3 बजे यह 181.25 रुपये या 4.57% की बढ़त के साथ 4,150.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)
Add comment