
जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स (JSW Holdings) के चौथी तिमाही व वार्षिक शुद्ध लाभ में बढ़त हुई है।
चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.16 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 17.76% कम 6.08 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय 8.83 करोड़ रुपये से 17.32% बढ़ कर 10.36 करोड़ रुपये रही। वहीं का वार्षिक लाभ 36.60 करोड़ रुपये से 29.45% अधिक 47.38 करोड़ रुपये और आमदनी 50.34 करोड़ रुपये से 25.84% बढ़ कर 63.35 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स का शेयर 1,540.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,580.00 रुपये पर खुला। करीब 3.10 बजे यह 28.55 रुपये या 1.85% की बढ़त के साथ 1,569.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)
Add comment