
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में विप्रो (Wipro) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि हुई है।
कंपनी के चौथी तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर 16.73% और कुल आमदनी में 2.07% की वृद्धि हुई है। कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ 1,973.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,303.5 करोड़ रुपये और आमदनी 12,018.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 12,267 करोड़ रुपये रही। विप्रो का वार्षिक लाभ 8,200.5 करोड़ रुपये से 0.47% की हल्की गिरावट के साथ 8,161.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी आमदनी 47,080.2 करोड़ रुपये से 3.26% अधिक 48,617.8 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में विप्रो का शेयर मंगलवार के 494.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 504.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 कंपनी का शेयर 1.95 रुपये या 0.39% की बढ़त के साथ 496.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)
Add comment