
एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) ने वित्तीय आँकड़ों की घोषणा कर दी है।
कंपनी के चौथी तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर 18.1% और कुल आमदनी में 11.8% की वृद्धि हुई है। कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ 448 करोड़ रुपये के मुकाबले 529.2 करोड़ रुपये और आमदनी 3,274.94 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,661.86 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की शुद्ध एनपीए 0.22% से घट कर 0.14% रही।
बीएसई में एलआईसी हाउसिंग का शेयर मंगलवार के 673.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 685.00 रुपये पर खुला और 688.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब 11 कंपनी का शेयर 1.65 रुपये या 0.25% की हल्की गिरावट के साथ 671.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)
Add comment