
वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) के मुनाफे और कुल आमदनी में वृद्धि हुई है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 402.95 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.31% की हल्की बढ़त के साथ 408.24 करोड़ रुपये और आमदनी 6,350.03 करोड़ रुपये से 122.31% बढ़ कर 14,117.14 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का वार्षिक शुद्ध मुनाफा 1,650.15 करोड़ रुपये से 1.90% बढ़ कर 1.681.66 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल आय 20,227.95 करोड़ रुपये से 83.86% बढ़ कर 37193.04 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर मंगलवार के 418.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 421.00 रुपये पर खुला और 423.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.40 कंपनी के शेयर में 18.70 रुपये या 4.47% की कमजोरी के साथ 400.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)
Add comment