आज आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) के शेयर में 3.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 165.06 करोड़ रुपये से 6.59% अधिक 175.95 करोड़ रुपये और आमदनी 1,953.20 करोड़ रुपये से 16.71% अधिक 2,279.65 करोड़ रुपये रही। साथ ही बैंक को वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 466.85 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में 118.42% की बढ़त के साथ 1,019.73 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ और इसकी कुल आमदनी 4,052.02 करोड़ रुपये से 135.58% अधिक 9,545.83 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में आईडीएफसी बैंक का शेयर मंगलवार के 59.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 62.70 रुपये पर खुला और 63.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 1 कंपनी के शेयर में 2.30 रुपये या 3.87% की मजबूती के साथ 61.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)
Add comment