नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) को इसकी 13 इकाइयाँ बंद करने का आदेश दिया है।
गंगा नदी से संबंधित प्रदूषण मानदंडों का उल्लंघन करने के कारण एनजीटी ने कंपनी की उत्तर प्रदेश के गजरौला में स्थित इन इकाइयों में संचालन रोकने को कहा है। इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आयी है।
बीएसई में जुबिलेंट लाइफ का शेयर 783.10 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 772.95 रुपये पर खुला। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयर में 12.10 रुपये या 1.55% की कमजोरी के साथ 771.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)
Add comment