इंडियाबुल्स रियल (Indiabulls Real) की चौथी तिमाही की आमदनी में गिरावट और मुनाफे में वृद्धि हुई है।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी के शुद्ध लाभ में 18.8% की बढ़त हुई, जबकि आमदनी में 38.4% की कमी आयी। कंपनी का शुद्ध लाभ 67.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 79.8 करोड़ रुपये और आमदनी 709 करोड़ रुपये से घट कर कर 437 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं इंडियाबुल्स रियल का एबिटा 28.8% की गिरावट के साथ 142.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 28.2% के मुकाबले 32.5% रहा।
बीएसई में इंडियाबुल्स रियल का शेयर 156.50 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 155.50 रुपये पर खुला और 144.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयर में 8.85 रुपये या 5.65% की कमजोरी के साथ 147.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)
Add comment