मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) की चौथी तिमाही की आमदनी और मुनाफे में वृद्धि हुई है।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी के शुद्ध लाभ में 91.1% और आमदनी में 70.1% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी का शुद्ध लाभ 47.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 90.2 करोड़ रुपये और आमदनी 303.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 516.9 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का वार्षिक लाभ 163.32 करोड़ रुपये से 123.19% अधिक 364.53 करोड़ रुपये और कुल आय 1,080.64 करोड़ रुपये के मुकाबले 67.37% अधिक 1,808.71 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में मोतीलाल ओसवाल का शेयर 863.55 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 875.00 रुपये पर खुला, मगर शुरुआत में ही गिरावट के कारण 826.95 रुपये तक गिर गया। करीब 1.10 बजे कंपनी के शेयर में 9.85 रुपये या 1.14% की कमजोरी के साथ 853.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)
Add comment