वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में सीएट (CEAT) के मुनाफे में 33.91% की कमी आयी है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 91.21 करोड़ रुपये से घट कर 60.28 करोड़ रुपये रहा। इसका वार्षिक लाभ भी 399.54 करोड़ रुपये से 17.18% घट कर 330.86 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इसकी चौथी तिमाही की कुल आमदनी 1,563.21 करोड़ रुपये से 4.99% अधिक 1,641.29 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 6,145.92 करोड़ रुपये से 4.80% बढ़ कर 6,441.92 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में सीएट का शेयर 1,543.65 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्के बदलाव के साथ 1,542.80 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,505.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 12.35 रुपये या 0.80% की गिरावट के साथ 1,531.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)
Add comment