वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के मुनाफे में 38.03% की वृद्धि हुई है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 287.57 करोड़ रुपये से बढ़ कर 396.96 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी कुल आमदनी 6,237.16 करोड़ रुपये के मुकबाले 7.18% अधिक 6,685.19 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर शुक्रवार को 3.50 रुपये या 1.40% की कमजोरी के साथ 245.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों का शिखर 282.00 रुपये और निचला स्तर 191.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2017)
Add comment