वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) का मुनाफा 54.17 करोड़ रुपये से 191.23% बढ़ कर 157.76 करोड़ रुपये रहा।
साथ ही इसकी कुल आमदनी 1,392.44 करोड़ रुपये के मुकबाले 23.76% अधिक 1,722.96 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका वार्षिक लाभ 300.43 करोड़ रुपये से 83.84% अधिक 552.33 करोड़ रुपये और आमदनी 6,070.92 करो़ड़ रुपये के मुकाबले 1.53% बढ़ कर 6,163.96 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में डीसीएम श्रीराम का शेयर शुक्रवार को 12.05 रुपये या 3.50% की मजबूती के साथ 355.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों का शिखर 363.00 रुपये और निचला स्तर 153.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2017)
Add comment