
भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) को वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 234.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसकी तुलना में कंपनी वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही में 84.5 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में रही थी। साथ ही इसकी कुल ब्याज आय 195.7 करोड़ रुपये से 19.2% अधिक 233.2 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 804.65 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 795.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे यह 10.15 रुपये या 1.26% की कमजोरी के साथ 794.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
Add comment