
डाबर इंडिया (Dabur India) को वित्त वर्ष वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 333.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी 333.29 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। इस दौरान डाबर इंडिया की कुल आमदनी 2,010.1 करोड़ रुपये से 4.7% घट कर 1,914.7 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 286.55 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 285.80 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे यह 1.30 रुपये या 0.45% की कमजोरी के साथ 285.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
Add comment