केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) को वित्त वर्ष वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 74.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी 348.9 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। इस दौरान केसोराम इंडस्ट्रीज की कुल आमदनी 1,179.8 करोड़ रुपये से 6.5% घट कर 1,103.6 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं इसकी एबिटा हानि 271.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 34.8 करोड रुपये पर रही।
बीएसई में केसोराम इंडस्ट्रीज का शेयर 166.55 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 157.00 रुपये पर खुला और 150.15 रुपये तक फिसला। करीब 11.10 बजे यह 14.90 रुपये या 8.95% की कमजोरी के साथ 151.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
Add comment