टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल अप्रैल बिक्री में 21% की गिरावट आयी है।
अप्रैल 2016 में बिके यात्री और कमर्शियल कुल 39,389 वाहनों के मुकाबले अप्रैल 2017 में कंपनी ने 30,972 वाहन बेचे। इसके कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री 36% गिर कर 160,17 इकाई और निर्यात 3,785 इकाई से 43.8% घट कर 2,128 इकाई रह गया।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 457.80 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला और 448.90 रुपये तक फिसला। करीब साढ़े 11 बजे यह 8.00 रुपये या 1.75% की कमजोरी के साथ 449.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
Add comment