
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, डीएचएफएल, टीवीएस मोटर, गोदरेज प्रॉपर्टीज और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
मैरिको - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 25.5% की वृद्धि के साथ 170.9 करोड़ रुपये रहा।
डीएचएफएल - डीएचएफएल आज अपने वित्तीय परिणाम घोषित करेगी।
आरबीएल बैंक - बैंक का शुद्ध तिमाही लाभ 54% की वृद्धि के साथ 130.1 करोड़ रुपये रहा।
आईनॉक्स लीजर - आईनॉक्स लीजर की तिमाही आमदनी बढ़ने के बावजूद इसके मुनाफे में गिरावट आयी है।
जेएम फाइनेंशियल - जेएम फाइनेंशियल का शुद्ध मुनाफा 32.6% बढ़ कर 150.8 करोड़ रुपये रहा।
श्रीराम सिटी - श्रीराम सिटी का तिमाही मुनाफा 78.4% घट कर 12 करोड़ रुपये रह गया।
टीवीएस मोटर - टीवीएस मोटर की अप्रैल बिक्री 8.4% बढ़ कर 2.46 लाख इकाई रही।
गोदरेज प्रॉपर्टीज - गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अपनी 3 परियोजनाओं में 1,000 से अधिक अपार्टमेंट बेच दिये हैं।
नेस्ले इंडिया - नेस्ले इंडिया ने नूडल का उत्पाद बाजार में उतारा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)
Comments
आईसीआईसीआई बैंक - 0.56% की गिरावट
मैरिको - 0.67% चढ़ा
डीएचएफएल - सपाट
आरबीएल बैंक - 1.41% की मजबूती
आईनॉक्स लीजर - 1.95% की गिरावट
जेएम फाइनेंशियल - 2.86% की मजबूती
श्रीराम सिटी - 2.49% गिरा
टीवीएस मोटर - 1.19% मजबूत
गोदरेज प्रॉपर्टीज -12.90% उछला
नेस्ले इंडिया - 0.07% की मामूली गिरावट