
बेहतर तिमाही नतीजों से आज मैरिको (Marico) के शेयर में मजबूती आयी है।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में मैरिको (Marico) के मुनाफे में 25.5% की वृद्धि हुई है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 136.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 170.9 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी कुल आमदनी 1,290.6 करोड़ रुपये के मुकबाले 2.4% अधिक 1,322.2 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा मैरिको का एबिटा 21% बढ़ कर 259.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 16.6% के मुकाबले 19.6% रहा।
बीएसई में मैरिको का शेयर 319.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ सीधे 329.80 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे यह 1.85 रुपये या 0.58% की मजबूती के साथ 320.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)
Add comment