वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में आरबीएल बैंक (RBL Bank) के मुनाफे में 54% की बढ़ोतरी हुई है।
बैंक का शुद्ध मुनाफा 84.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 130.1 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही इसकी शुद्ध ब्याज 240.2 करोड़ रुपये के मुकबाले 46.6% अधिक 352.2 करोड़ रुपये रही। आरबीएल बैंक की शुद्ध एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 139.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 189.9 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 585.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 580.00 रुपये पर खुला। करीब 10.50 बजे यह 5.70 रुपये या 0.97% की मजबूती के साथ 591.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)
Add comment