
वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के शुद्ध लाभ में 32.6% और आमदनी में 56.1% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 113.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 150.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी कुल आमदनी 464 करोड़ रुपये के मुकाबले 724.5 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में जेएम फाइनेंशियल का शेयर 117.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 121.00 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 4.50 रुपये या 3.84% की मजबूती के साथ 121.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)
Add comment