बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की अप्रैल घरेलू बिक्री में 21% की गिरावट आयी है।
अप्रैल 2016 के मुकाबले अप्रैल 2017 में बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 2,26,133 इकाई से घट कर 1,77,887 इकाई रह गयी, जबकि इसका निर्यात 1,03,976 इकाई से 46% बढ़ कर 1,51,913 इकाई हो गया। इसके अलावा कंपनी की कुल बिक्री 3,30,109 इकाई के मुकाबले 3,29,800 इकाई रही।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर आज सपाट 2,904.95 रुपये पर खुला और 2,945.40 रुपये के स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 13.05 रुपये या 0.45% की मजबूती के साथ 2,918.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)
Add comment