
जेट एयरवेज (Jet Airways) चेन्नई से पेरिस और बेंगलुरु से एम्स्टर्डम के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी।
कंपनी वैश्विक स्तर पर सेवाओं के विस्तार के मद्देनजर 29 अक्टूबर से इन सेवाओं को शुरू करेगी। इस समय जेट एयरवेज 16 देशों के 20 शहरों में रोजाना 150 उड़ानों का संचालन करती है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 529.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 533.75 रुपये पर खुला। 538.30 रुपये का उच्च स्तर का छूने के बाद कारोबार के अंत में यह सपाट 529.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)
Add comment