
अप्रैल 2016 की तुलना में अप्रैल 2017 के दौरान मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अधिक वाहनों का उत्पादन किया।
कंपनी ने 1,25,186 वाहनों के मुकाबले 6.60% अधिक वाहनों का उतापादन किया। इनमें कमर्शियल वाहनों का उत्पादन 10 इकाई से बढ़ कर 431 इकाई और कॉम्पैक्ट वाहनों की 51,678 इकाई के मुकाबले 61,177 इकाई शामिल हैं।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,650.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 6,650.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में 4.80 रुपये या 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 6,655.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 मई 2017)
Add comment