आज वी-मार्ट (V-Mart) का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुँचा।
वी-मार्ट को वित्त वर्ष 2016-17 की आखरी तिमाही में 4.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। इसके मुकाबले कंपनी वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 0.48 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। इसी अवधि में कंपनी की कुल आमदनी 178.05 करोड़ रुपये के मुकाबले 252.58 करोड़ रुपये रही। बेहतर तिमाही नतीजों के कारण ही इसके शेयर में मजबूती आयी।
बीएसई में वी-मार्ट का शेयर बुधवार के 960.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 970.00 रुपये पर खुला और 1,059.10 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 50.25 रुपये या 5.23% की मजबूती के साथ 1,010.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 मई 2017)
Add comment