एचडीएफसी (HDFC) को वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 2,044.20 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कंपनी 21.58% अधिक 2,607.05 करोड़ रुपये के लाभ में रही थी। वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 7,093 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में इसे 5% की बढ़त के साथ 7,443 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। कंपनी की चौथी तिमाही की आमदनी 9,210.53 करोड़ रुपये से 7.69% घट कर 8,502.03 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 30,905.12 करोड़ रुपये की तुलना में 7.14% अधिक 33,112.79 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1564.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,570.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 19.40 रुपये या 1.24% की कमजोरी के साथ 1,545.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)
Add comment