
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में एमसीएक्स (MCX) के मुनाफे में 50.7% की गिरावट आयी।
एमसीएक्स का मुनाफा 44.4 करोड़ रुपये से घट कर 21.9 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसका वार्षिक शुद्ध लाभ 114.62 करोड़ रुपये से बढ़ कर 126.59 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा इसकी तिमाही आमदनी 60.5 करोड़ रुपये से 3.5% बढ़ कर 62.6 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 234.92 करोड़ रुपये के मुकाबले 259.43 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में एमसीएक्स का शेयर गुरुवार को 1153.30 रुपये पर बंद होकर आज कमजोरी के साथ 1,138.00 रुपये पर खुला और 1,103.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 26.25 रुपये या 2.28% की कमजोरी के साथ 1,127.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)
Add comment