
इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
कंपनी ने 2 रुपये प्रति वाले 3,54,044 शेयर आवंटित किये, जिससे इसकी शेयर पूँजी बढ़ कर 84,86,25,648 रुपये हो गयी।
बीएसई में शुक्रवार को इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 28.45 रुपये या 2.65% की मजबूती के साथ 1,103.45 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,128.60 रुपये और निचला स्तर 616.05 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)
Add comment