
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) के तिमाही और सालाना शुद्ध मुनाफे में गिरावट आयी है।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में कंपनी का मुनाफा 411.32 करोड़ रुपये से 32.36% घट कर 278.21 करोड़ रुपये और वार्षिक लाभ 772.29 करोड़ रुपये से 33.75% घट कर 511.63 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसकी कुल तिमाही आय 1,904.87 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.95% अधिक 2,132.57 करोड़ रुपये और वार्षिक आय 6,597.44 करोड़ रुपये से 9.14% बढ़ कर 7,200.65 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर सोमवार के 326.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 327.00 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे यह 2.05 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 324.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2017)
Add comment