
भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) को वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 596.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले गत वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 16.95% ज्यादा 718.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसकी तिमाही आमदनी 1,418.1 करोड़ रुपये से 13.20% बढ़त के साथ 1,605.3 करोड़ रुपये रही। साथ ही तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का एबिटा 6% बढ़ कर 1,585 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 44% के मुकाबले 45% रहा।
बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर सोमवार के 364.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 356.00 रुपये पर खुला। करीब 12.25 बजे कंपनी का शेयर 4.55 रुपये या 1.25% की बढ़त के साथ 368.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2017)
Add comment