टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी ओडिशा के बीलीपाड़ा में स्थित अपने संयंत्र में डीआरआई उत्पादन 3,90,000 टीपीए से 35,000 टीपीए बढ़ा कर 4,25,000 टीपीए करने के लिए मिली है।
बीएसई में टाटा स्पॉन्ज का शेयर सोमवार के 857.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 871.00 रुपये पर खुला। करीब 12.55 बजे कंपनी का शेयर 10.10 रुपये या 1.18% की मजबूती के साथ 867.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2017)
Add comment