सीएट (Ceat) के तिमाही शुद्ध मुनाफे में 32.46% की गिरावट आयी है।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में कंपनी का मुनाफा 97.53 करोड़ रुपये से घट कर 65.87 करोड़ रुपये और वार्षिक लाभ 235.72 करोड़ रुपये से 50.69% बढ़ कर 355.23 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी कुल तिमाही आय 1,569.88 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.73% अधिक 1,644.19 करोड़ रुपये और वार्षिक आय 6,173.60 करोड़ रुपये से 4.63% बढ़ कर 6,459.93 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में सीएट का शेयर सोमवार के 1,669.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,680.00 रुपये पर खुला। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 4.45 रुपये या 0.27% की मजबूती के साथ 1,674.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 मई 2017)
Add comment