
आज गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) के शेयर में 9% से अधिक की उछाल आयी है।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा 124.84 करोड़ रुपये से 212.32% बढ़ कर 389.91 करोड़ रुपये और वार्षिक लाभ 827.61 करोड़ रुपये से 57.57% बढ़ कर 1,304.08 करोड़ रुपये रह गया। इसकी कुल तिमाही आय 2,207.37 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.78% अधिक 2,489.49 करोड़ रुपये और वार्षिक आय 8,753.06 करोड़ रुपये से 9.77% बढ़ कर 9,608.80 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में गोदरेज कंज्यूमर का शेयर सोमवार के 1,758.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,767.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 166.95 रुपये या 9.50% की मजबूती के साथ 1,925.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 मई 2017)
Add comment