
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, सीमेंस, एचडीएफसी और डालमिया भारत शामिल हैं।
आयनॉक्स लीजर - आयनॉक्स लीजर ने ब्रुहत बेंगलुरु महानगारा पालीके के साथ लाइसेंस समझौता नवीनीकृत नहीं किया।
टाटा मोटर्स - कंपनी की वैश्विक बिक्री 9% घटी।
टाटा टेलीसर्विसेज - कंपनी के 84.9 लाख सबस्क्राइबर हुए।
पैनासोनिक कार्बन - कंपनी का मुनाफा 18.2% और आमदनी 13.9% घटी।
डालमिया भारत - डालमिया भारत का तिमाही मुनाफा 94.2% बढ़ कर 184.1 करोड़ रुपये रहा।
हीरो मोटोकॉर्प - हीरो मोटोकॉर्प का तिमाही लाभ 13.9% की गिरावट के साथ 717.8 करोड़ रुपये रह गया।
पॉली मेडीक्योर - पॉली मेडीक्योर का तिमाही शुद्ध लाभ 7.6% घट कर 13.3 करोड़ रुपये रह गया।
केईआई इंडस्ट्रीज - केईआई इंडस्ट्रीज का शुद्ध तिमाही लाभ 57.3% बढ़ कर 98.3 करोड़ रुपये हो गया।
सीमेंस - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 188.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 186.2 करोड़ रुपये रहा।
एचडीएफसी - आईएफसी कंपनी में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
नैटको - नैटको ने जेनेरिक रक्त कैंसर की दवा पेश की। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)
Add comment