
वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के लाभ में 13.9% की गिरावट आयी है।
इसके अलावा कंपनी की आमदनी में भी 7.7% की कमी आयी। कंपनी का लाभ 833.3 करोड़ रुपये से घट कर 717.8 करोड़ रुपये और आमदनी 8,111.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7,488.1 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 19.5% घट कर 957.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 15.8% के मुकाबले 13.9% रह गया।
बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बुधवार के 3,322.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 3,360.00 रुपये पर खुला है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 3,739.00 रुपये और निचला स्तर 2,844.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)
Add comment