
आज शुरुआती कारोबार में डालमिया भारत (Dalmia Bharat) के शेयर ने 52 हफ्तों के उच्च स्तर को छुआ।
कल शाम को कंपनी ने अपने वित्तीय नतीजे पेश किये थे, जिनका असर आज इसके शेयर पर दिख रहा है। वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 94.2% की वृद्धि हुई है। इसके अलावा कंपनी की आमदनी में भी 15.4% की बढ़त हुई। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 94.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 184.1 करोड़ रुपये और आमदनी 2,109.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,433.2 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 7.8% की बढ़ोतरी के साथ 551.7 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 27.1% के मुकाबले 25.3% रह गया।
बीएसई में डालमिया भारत का शेयर बुधवार के 2,368.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 2,420.00 रुपये पर खुला और 2,480.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 9.35 बजे यह 79.20 रुपये या 3.34% की मजबूती के साथ 2,447.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)
Add comment