वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के लाभ में 27.67% की बढ़त हुई है।
इसके साथ-साथ कंपनी की आमदनी में भी 20.66% की बढ़त हुई। कंपनी का लाभ 1,938.66 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,475.27 करोड़ रुपये और आमदनी 10,925.02 करोड़ रुपये से बढ़ कर 13,183.04 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही कंपनी का वार्षिक लाभ 5,601.68 करोड़ रुपये से 53.64% की बढ़त के साथ 8,606.47 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 32,002.07 करोड़ रुपये से 51.99% अधिक 48,640.85 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर बुधवार के 842.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 855.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 1.75 रुपये या 0.21% की मामूली गिरावट के साथ 840.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)
Add comment