अरविंद (Arvind) के शेयर 3% से अधिक की गिरावट आयी है।
कंपनी का चौथी तिमाही लाभ 97.82 करोड़ रुपये के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 96.92 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी तिमाही 2,251.87 करोड़ रुपये से 10.71% अधिक 2,493.19 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका वार्षिक लाभ 316.14 करोड़ रुपये से बढ़ कर 320.06 करोड़ रुपये और आमदनी 8,092.62 करोड़ रुपये से 15.08% बढ़ कर 9,313.54 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में अरविंद का शेयर बुधवार के 420.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 422.90 रुपये पर खुला और 426.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 13.40 रुपये या 3.18% की मजबूती के साथ 407.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)
Add comment