ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmarck Pharma) के शेयर में आज 13% से अधिक की गिरावट आयी है।
जबकि कंपनी के वित्तीय नतीजे सकारात्मक रहे हैं। वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में कंपनी के लाभ में 23.5% और आमदनी में 6.5% की बढ़त हुई है। कंपनी का लाभ 148.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 183.7 करोड़ रुपये और राजस्व 2,306.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,457.2 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा ग्लेनमार्क का एबिटा 46.3% की शानदार बढ़त के साथ 443.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 13.2% से बढ़ कर 18.1% हो गया।
बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर गुरुवार के 904.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज भारी गिरावट के साथ 813.95 रुपये पर खुला और 760.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 123.65 रुपये या 13.67% की कमजोरी के साथ 780.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2017)
Add comment