टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने ग्वाटेमाला आधारित मेयर सर्विसिसियस सोसाइडा अनॉनीमा (मसेसा) के साथ समझौता किया है।
टीवीएस ने यह करार मध्य अमेरिका, लैटिन अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया तथा मध्य पूर्व में अपनी स्थित मजबूत करने के लिए किया है। मसेसा मध्य अमेरिकी क्षेत्र में मोटरसाइकिल और टुक-टुक्स (थ्री-व्हीलर ऑटो) के व्यावसायीकरण की प्रमुख कंपनी है।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर गुरुवार के 499.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 505.50 रुपये पर खुला और 515.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.20 बजे कंपनी के शेयर में 11.75 रुपये या 2.35% की बढ़त के साथ 511.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 मई 2017)
Add comment