
डॉ रेड्डीज लैब (Dr. Reddys Lab) ने तिमाही और सालाना वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 180.54% की जबरदस्त बढ़त आयी, जबकि कुल आमदनी 6.38% घट गयी। कंपनी का लाभ 116.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 324.7 करोड़ रुपये और आमदनी 3,880 करोड़ रुपये से घट कर 3,632.4 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं कंपनी का सालाना लाभ 2,107.7 करोड़ रुपये से 40.35% की गिरावट के साथ 1,257.2 करोड़ रुपये और सालाना आमदनी 15,863.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.42% गिर कर 14,367.6 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर गुरुवार के 2,592.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 2,593.00 रुपये पर खुला और 2,615.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.20 बजे कंपनी के शेयर में 12.60 रुपये या 0.49% की बढ़त के साथ 2,605.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 मई 2017)
Add comment