
सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) को वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 95 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में 104.99 करोड रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
साथ वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 2.30 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी 36.83 के लाभ में रही। वहीं कंपनी की तिमाही आमदनी 2,256.83 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,353.50 करोड़ रुपये रही, जबकि सालाना आमदनी 8,800.59 करोड़ रुपये से घट कर कर 8,729.16 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में सेंचुरी टेक्सटाइल्स का शेयर गुरुवार के 1,197.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 1,196.15 रुपये पर खुला और 1,218.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.55 बजे कंपनी के शेयर में 34.15 रुपये या 2.85% की कमजोरी के साथ 1,163.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 मई 2017)
Add comment