ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) को वित्त वर्ष 2016-17 में 1,094.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
जबकि गत वित्त वर्ष में बैंक 156.08 करोड़ रुपये के मुनाफे में रहा था। साथ ही वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम में हुए 21.62 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इसे 1,218.01 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। वहीं इसकी तिमाही आमदनी 5,488.27 करोड़ रुपये से 7.18% घट कर 5,093.84 करोड़ रुपये और सालाना आमदनी 21,934.78 करोड़ रुपये से 3.40% घट कर कर 21,187.85 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में ओरिएंटल बैंक का शेयर गुरुवार के 175.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 175.40 रुपये पर खुला और 161.15 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 11.95 रुपये या 6.81% की कमजोरी के साथ 163.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 मई 2017)
Add comment